Friday, August 1, 2025

ड्रीम इलेवन में नौकरी देने का झांसा देकर किया किडनैप:रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बैटिंग एप पर काम करने बनाया दबाव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भिलाई।’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महादेव और रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बैटिंग एप का काम तेजी से चल रहा है। हालत यह हो गई है कि वो लोग युवाओं अधिक वेतन और ड्रीम इलेवन गेमिंग एप में नौकरी का लाच देकर उन्हें सट्टा में काम करने का बबाव बना रहे हैं।

दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ही मामले कार्रवाई करते हुए एक लड़की और एक लड़के को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक युवक रजत शाह को ड्रीम इलेवन क्रिकेट एप में काम देने की बात बोलकर बोकारो झारखंड बुलाया। वहां उसे रेड्डी अन्ना सट्टा एप में काम करने का दबाव बनाया। जब युवक ने काम करने से मना किया तो उन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया और 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

इसके बाद रजत के चाचा प्रहलाद शाह ने मामले की शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि उसके भतीजे को किडनैप करके उनसे 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है।

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों का लोकेशन लिया और एक टीम को बोकारो भेजा। वहां छापेमारी की गई और राहुल पासवान को पकड़ा गया। रजत शाह के बारे में पूछताछ करने पर अपने दोस्त सिमरन एवं अन्य के द्वारा मिलकर रेड्डी अन्ना क्रिकेट सट्टे में पैसा हार जाने से रजत शाह को बंधक बनाने की बात स्वीकार की।

उसने बताया कि उन लोगों ने उसके घर वालों से फिरौती की मांग की है। इसके बाद आरेपी सिमरन उसके साथी रजत शाह को लेकर कहीं चले गए। पुलिस ने उनका लोकेशन ट्रैस किया और रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वहां पुलिस ने आरोपी सिमरन को पकड़ा, लेकिन तीन आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी सिमरन का कनेक्शन क्रिकेट के सटोरियों से होना पाया गया। भिलाई के कई सटोरियों से भी उसका सम्पर्क होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी राहुल पासवान और सिमरन ने अपने साथियों के साथ मिलकर रजत शाह को षड़यंत्र पूर्वक बंदी बनाया उसके बाद फिरौती की मांग की।

आरोपी सिमरन कौर मदर टेरेसा नगर भिलाई की रहने वाली है। सट्टा के धंधे में आने के बाद वो आपराधिक गतिविधयों में भी शामिल होने लगी। वहीं आरोपी राहुल पासवान बोकारो झारखण्ड का रहने वाला है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Latest News

उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, 21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025। देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने...

More Articles Like This