Monday, February 10, 2025

ब्रैम्पटन में खालिस्तानी आतंक: हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने की निंदा

Must Read

ब्रैम्पटन, कनाडा:कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से हिंदू समुदाय पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर का है, जहां खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को निर्दोष भक्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए देखा जा सकता है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि “ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है।” कनाडा के हिंदू फोरम ने भी इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “बहुत ही परेशान करने वाली तस्वीरें। खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया है, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।” उन्होंने ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री ट्रूडो को टैग करते हुए घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। 2022 के बाद से अब तक करीब 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी प्रकार से निशाना बनाया जा चुका है। हैरानी की बात यह है कि कनाडा की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां अब तक इन हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने में नाकाम रही हैं। हिंदू समुदाय के नेता इसे लेकर लगातार अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।

इस तरह की घटनाएं कनाडा में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को दर्शाती हैं, और यह देखना बाकी है कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This