खराब मौसम के कारण एक बार फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

Must Read

खराब मौसम के कारण एक बार फिर रोकी गई केदारनाथ यात्रा

देश के कई इलाकों में बारिश का कहर देखने के लिए मिल रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का रौद्र रूप देखने के लिए मिल रहा है। वहीं अब खबर आ रही है की उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हुए लैंडस्लाइड के कारण सड़कें टूट गई हैं। इसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में केदारनाथ यात्रा को फिर से रोकने का फैसला किया गया है। लगातार खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण 4 राज्य मार्ग और 10 संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This