Getting your Trinity Audio player ready...
|
टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट के रूप में सीजन 17 के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। शो का प्रीमियर आज, 11 अगस्त को होने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
कृषि महाविद्यालय कन्या छात्रावास की छात्राओं हेतु स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन की होस्टिंग केबीसी की पहचान बन चुकी है। उनकी दमदार आवाज, सरल और सहज बातचीत का अंदाज हर उम्र के दर्शकों को पसंद आता है। यही कारण है कि यह शो सिर्फ एक गेम शो नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा बन गया है, जहां आम लोग ज्ञान के दम पर अपनी किस्मत बदलते हैं।
जानिए कब और कहां देख सकते हैं KBC 17:
- प्रीमियर डेट: 11 अगस्त, 2025
- प्रसारण समय: सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे
- चैनल: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
- ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव (SonyLIV)
इस साल, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का थीम “जहां अकल है, वहां अकड़ है” रखा गया है, जो ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास की अहमियत को दर्शाता है। शो के प्रोमो पहले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुके हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन अपने खास अंदाज में प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस नए सीजन में भी देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागी अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देंगे और बड़ी धनराशि जीतने का सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे।
दर्शकों को उम्मीद है कि यह सीजन भी हर साल की तरह ज्ञान, मनोरंजन और प्रेरणा से भरपूर होगा।