Sunday, January 18, 2026

Kbc Winner Chhattisgarh : अम्बिकापुर की शिक्षिका विभा चौबे ने केबीसी में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, जीते 12.5 लाख रुपये

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Kbc Winner Chhattisgarh : अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर से एक प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। शहर की शिक्षिका विभा चौबे ने देश के सबसे लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में शानदार प्रदर्शन कर 12.5 लाख रुपये की राशि जीतकर पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है।प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर विभा चौबे ने अपने गहन ज्ञान, आत्मविश्वास और सूझबूझ का बेहतरीन परिचय दिया। वे वर्तमान में दरिमा शासकीय स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रही हैं और लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

Naunihal Scholarship Scheme : नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, श्रम विभाग ने जारी की सूचना

कठिन चयन प्रक्रिया को पार कर पाई हॉट सीट तक

केबीसी जैसे प्रतिष्ठित मंच तक पहुंचने के लिए विभा चौबे को कई चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और अनुभव के दम पर उन्होंने प्रतियोगिता में पूछे गए सवालों के सटीक उत्तर दिए और एक-एक पड़ाव पार करते हुए 12.5 लाख रुपये की बड़ी जीत दर्ज की।

पूरे अम्बिकापुर और छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा

विभा चौबे की यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि अम्बिकापुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। उनकी जीत ने यह साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े मंचों तक पहुंचकर प्रतिभा का लोहा मनवाया जा सकता है।

31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रसारित होगा एपिसोड

केबीसी का यह विशेष एपिसोड 31 दिसंबर और 1 जनवरी को टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इस एपिसोड में देख पाएंगे कि किस तरह अम्बिकापुर की एक शिक्षिका ने अपने ज्ञान, धैर्य और साहस से राष्ट्रीय मंच पर शानदार सफलता हासिल की।विभा चौबे की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और शिक्षा के महत्व को और मजबूत करेगी।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This