|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र बांकी मोगरा नगर पालिका वार्ड 27 इंद्रजीत कंवर के कोटवार मोहल्ले में चल रहे सीसी रोड गुणवत्ता हिन् निर्माण पर लापरवाही वरती गई थी जिसे विधायक प्रेमचंद पटेल ने जांच के आदेश के लिये फोन पर इंजीनियर से की जवाब तलब विधायक द्वारा तत्काल जांच रिपोर्ट की मांग की गई आपको बता दें एक दिन पूर्व गलत रोड निर्माण का खबर का प्रकाशन किया गया था,जिसमें दर्शाया गया था कि गेवरा वस्ती वार्ड 27 में सीसी रोड निर्माण जो कोटवार मोहल्ले में किया जा रहा है वह पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण किया जा रहा था, जिसका प्रकाशन के बाद विधायक प्रेमचंद पटेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए अब यह देखना होगा कि जांच पर ठेकेदार के द्वारा बनाया गया घटिया सीसी रोड निर्माण पर कैसी कार्यवाही होती है

