कोरबा. कटघोरा में मंगलवार सुबह आत्मानंद स्कूल के पास एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक पर निकले, तो उन्होंने लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत, अब गाइडलाइन दर पर ही लगेगा शुल्क
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो व्यक्ति मृत पाया गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।