Sunday, August 31, 2025

कश्मीर आतंकी हमला-लश्कर के संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी:रेकी के बाद टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर फायरिंग; डॉक्टर-6 मजदूरों की मौत, 3 बिहार के

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है। भास्कर को सूत्रों ने सोमवार को बताया कि TRF चीफ शेख सज्जाद गुल इस हमले का मास्टरमाइंड था।

गांदरबल के गगनगीर इलाके में श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकियों ने फायरिंग की। हमले में बड़गाम के डॉक्टर शहनवाज मीर और पंजाब-बिहार के 6 मजदूरों की जान चली गई।

हमले के बाद गांदरबल और गगनगीर के जंगलों में रात से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और अब नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है।

Latest News

CG : वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करने वाले TI को एसएसपी ने किया निलंबित

बिलासपुर। जिले में टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के नाम पर मनमानी और महिलाओं को परेशान करने वाले...

More Articles Like This