Saturday, October 18, 2025

Karva Chauth: करवा चौथ पर करें शिवलिंग का विशेष अभिषेक, मिलेगी अखंड सौभाग्य की प्राप्ति

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Karva Chauth 07 अक्टूबर 2025 | नई दिल्ली| इस साल करवा चौथ का पावन पर्व 10 अक्टूबर 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। वे दिनभर निर्जल रहकर अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-शांति की कामना करती हैं। इस अवसर पर भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है।

public relations department promotion: जनसंपर्क विभाग में 6 अधिकारियों को प्रमोशन, उपसंचालक बनाए गए

पंडितों और धर्मशास्त्रों के अनुसार, करवा चौथ के दिन यदि महिलाएं शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं अर्पित करें, तो उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और दाम्पत्य जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

करवा चौथ पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 5 पवित्र वस्तुएं:

1. दूध (Milk):

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से मानसिक शांति और वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ता है।

2. दही (Curd):

दही से अभिषेक करने पर पारिवारिक कलह दूर होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

3. शहद (Honey):

शिव को प्रिय शहद चढ़ाने से रिश्तों में मधुरता आती है और प्रेम बना रहता है।

4. गंगा जल (Gangajal):

गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करने से पवित्रता आती है और पापों का नाश होता है।

5. बेलपत्र और अक्षत (Bel Patra & Rice):

शिवलिंग पर बेलपत्र और अक्षत अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और स्त्री को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।

Latest News

Best Apps to Buy Gold: 1 रुपये से गोल्ड खरीदें और बनाएं धनतेरस को खास, ये रहे आसान तरीके

Best Apps to Buy Gold नई दिल्ली – धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना न केवल परंपरा है, बल्कि...

More Articles Like This