Kartik Aryan ने किराए पर दिया अपना 18 करोड़ का अपार्टमेंट, करिएदार से लाखों रुपए वसूलेंगे एक्टर …

Must Read

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन  अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी साल जून में एक्टर ने मुंबई के जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. इस अपार्टमेंट को कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने 17 से 18 करोड़ में खरीदा था, जिसे अब एक्टर ने लाखों रुपए के किराए पर दे दिया है. यानी फिल्मों के साथ-साथ एक्टर अब इस फ्लैट से भी मोटी रकम वसूलने जा रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने मुंबई में अपना आलीशान अपार्टमेंट 4.5 लाख रुपए प्रति महीने किराए पर दिया है. इसी साल जून में सिद्धिविनायक प्रसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग में अपनी मां माला तिवारी (Mala Tiwari) के साथ मिलकर इस घर को 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. कार्तिक ने 42,500 रुपए स्टैम्प ड्यूटी के साथ अपने नए अपार्टमेंट को रजिस्टर करवाया है. करीब 18 करोड़ रुपए की कीमत वाला ये अपार्टमेंट 1912 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. बता दें कि इस फ्लैट को लेते समय कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को 1.05 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी थी और इसके साथ ही 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी थी. इस अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग स्पेस भी उन्होंने खरीदा था. कहा जाता है कि साल 2023 में उनके माता-पिता ने इसी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 8वीं मंजिल पर एक फ्लोर करीब 16.5 करोड़ में खरीदा था. ये जगह जुहू में है, जहां कई स्टार्स रहते हैं. हाल ही में जावेद अख्तर ने भी यहां एक अपार्टमेंट खरीदा है. दरअसल, यहां से समंदर का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखता है, जो सभी को बहुत पसंद आता हैवर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘भूल भुलैया 2’ शामिल है. उनको आखिरी बार ‘चंदू चैम्पियन’ में देखा गया था, जिसके बाद अब वो जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे. जो दीवाली पर रिलीज होने वाली है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This