Monday, September 1, 2025

कपिल शर्मा की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल: ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आएंगे

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (KKPK 2) आने वाला है। फिल्म का पहला लुक रिलीज हो चुका है, जिसमें कपिल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं।

लंबे वक्त बाद किसी फिल्म में लीड रोल करने जा रहे कपिल को लेकर ऑडियंस में उत्सुकता तो है, लेकिन बड़ा सवाल ये है- क्या फ्लॉप फिल्मी करियर की नैया को ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से पार लगाएंगे कपिल?

कपिल ने 2017 में ‘फिरंगी’ बनाई, जो उनकी पहली प्रोड्यूस की हुई फिल्म थी। इस बार उन्होंने अपनी पहचान वाली कॉमेडी से हटकर एक गंभीर कहानी चुनी, लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। करीब 25-30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमा पाई।

इस नाकामी का असर कपिल की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर पड़ा। उनकी सेहत बिगड़ गई, इंडस्ट्री से दूरी बन गई और वह शराब की लत में भी फंस गए। हालत इतनी खराब हो गई कि उनका पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।

रजत शर्मा के एक इंटरव्यू में जब कपिल से पूछा गया कि उन्होंने ‘फिरंगी’ में इतना पैसा क्यों लगाया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- ‘वो सर थोड़ा हो गया, बैंक बैलेंस में खुजली हो रही थी, मुझे लगा, लगा देते हैं। दिल से बनाई थी वो फिल्म, उस प्रोसेस को बहुत एंजॉय किया था। इंसान गलतियां कर-कर के ही सीखता है। फिल्में मैं करता रहूंगा।’

कपिल की वापसी आसान नहीं रही। ‘फिरंगी’ के बाद उन्होंने ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ किया, लेकिन यह शो ज्यादा नहीं चला और जल्दी बंद हो गया। इसके बाद कपिल 2022 में नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप स्पेशल ‘आई एम नॉट डन येट’ लेकर आए, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

इसके बाद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ आया, जिसके दोनों सीजन हिट रहे। रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स इसमें नजर आए और ऑडियंस को यह शो पसंद भी आया।

नेटफ्लिक्स पर वापसी के बाद अब कपिल फिल्मों में एक और मौका आजमा रहे हैं। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म में कपिल के साथ ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी में कॉमेडी और मजेदार कन्फ्यूजन देखने को मिलेगा।

पिछले कुछ सालों में कपिल ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने हर बार वापसी की है, लेकिन उनका फिल्मी करियर अब भी सही ट्रैक पर नहीं आ पाया है।

क्या ‘किस किसको प्यार करूं 2’ उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, या फिर उन्हें सिर्फ टीवी और ओटीटी तक ही सीमित रहना पड़ेगा?

कपिल की कॉमेडी जबरदस्त है, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन भी मजबूत होना चाहिए। अगर सब सही रहा, तो यह फिल्म  ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Latest News

पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, बोले- “गलत इरादा नहीं था”, एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में बने हुए...

More Articles Like This