Saturday, February 8, 2025

दिवालिया हो गए थे कपिल शर्मा:दो फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद डिप्रेशन में थे,

Must Read

कपिल शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था, तो वो दिवालिया हो गए थे। इस वजह से वे डिप्रेशन का शिकार भी हो गए थे।

फील इट इन योर सोल पॉडकास्ट में कपिल ने बताया कि उन्होंने फिल्में बनाने का फैसला कैसे किया? जब उन्होंने दो फिल्में बनाई थीं, तो उनका बैंक बैलेंस बिल्कुल जीरो हो गया था।

उन्होंने कहा, ‘मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैंने दो फिल्में बना दी थी। दरअसल, हुआ यह था कि मेरे पास बहुत पैसा था। मैंने सोचा कि पैसे से कोई प्रोड्यूसर बनता है। लेकिन सिर्फ पैसे से कोई प्रोड्यूसर नहीं बन जाता।’

कपिल का बैंक बैलेंस जीरो हो गया था

कपिल ने आगे कहा, ‘प्रोड्यूसर्स की सोच अलग होती है। प्रोड्यूसर बनने के लिए अलग ट्रेनिंग होती है। मैंने बहुत सारा पैसा बर्बाद किया और मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया।

डिप्रेशन में थे, तब पत्नी ने मदद की

कपिल ने बताया कि वो डिप्रेशन में चले गए थे। तब इस बुरे वक्त से उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने उन्हें बाहर निकाला था।

Latest News

मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पहले से बन्द हो जायेंगी मदिरा दुकानें

कोरबा 8 फरवरी 2025/नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के लिए 09 फरवरी शाम पांच बजे से सभी प्रकार के...

More Articles Like This