Thursday, January 22, 2026

Kantara Copy Controversy : ‘मैंने अनजाने में गलत किया’ – रणवीर का रिएक्शन

Must Read

Kantara Copy Controversy : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस बिग-बजट फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित थे, लेकिन गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन समारोह में हुई एक घटना ने माहौल बदल दिया।स्टेज पर जो एक हल्का-फुल्का मनोरंजक पल होना था, वह अब बड़े विवाद का रूप ले चुका है।

Bhaum Pradosh Vrat : आज भौम प्रदोष व्रत, शिवजी को अर्पित करें यह व्रत और लाभ पाएं

कांतारा की ‘देव-नृत्य’ शैली की नकल पर विवाद भड़का

IFFI के दौरान परफॉर्मेंस देते हुए रणवीर सिंह ने फिल्म कांतारा में दिखाए गए ‘देव-नृत्य’ के हाव-भाव की नकल की। हालांकि यह हिस्सा उन्होंने मज़ाकिया और मनोरंजन के तौर पर किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे अनादर और असंवेदनशीलता के रूप में देखा गया।वीडियो वायरल होने के साथ ही फैंस और कांतारा से जुड़े लोगों ने कड़ी नाराज़गी जताई।

विवाद बढ़ा, रणवीर को करनी पड़ी सफाई

लगातार आलोचना का सामना करने के बाद रणवीर सिंह ने देर रात सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा किया।
उन्होंने लिखा—
“मेरा इरादा किसी की भावनाएं ठेस पहुंचाने का नहीं था। ‘कांतारा’ और इसके कलाकारों के प्रति मेरी गहरी श्रद्धा है। यदि मेरी प्रस्तुति से किसी को बुरा लगा हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कांतारा टीम से संपर्क कर व्यक्तिगत रूप से भी माफी मांगी है।

फैंस का मिला-जुला रिएक्शन

जहां कुछ लोग रणवीर की माफी को सकारात्मक कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि सार्वजनिक मंच पर सांस्कृतिक कला रूप की नकल करना ठीक नहीं था।कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे ‘सांस्कृतिक असंवेदनशीलता’ बताया है, जबकि कुछ ने एक्टर का समर्थन करते हुए इसे “अनजाने में हुई गलती” करार दिया।

धुरंधर की रिलीज पर पड़ रहा असर

मामला ऐसे समय में सामने आया है जब रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर अपनी रिलीज के बेहद करीब है।
बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट्स का कहना है कि विवाद के कारण फिल्म के प्रमोशन पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन रणवीर की माफी के बाद माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो सकता है।

    Latest News

    Andhra Pradesh Bus Accident : आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा बस–ट्रक टक्कर के बाद लगी आग, चालक समेत 3 की मौत

    Andhra Pradesh Bus Accident , नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला...

    More Articles Like This