Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व प्रमुख केएस अलगिरी द्वारा अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को लेकर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अलगिरी ने कहा था कि अगर कंगना दक्षिण भारत के किसी भी राज्य में आएं, तो उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।
इस विवादित टिप्पणी पर कंगना रनौत ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मैं भारत में कहीं भी जा सकती हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता। जिन लोगों से मुझे नफरत मिलती है, वहीं मुझे लाखों लोगों का प्यार भी मिलता है।”
कंगना के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। अलगिरी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं कंगना के समर्थकों ने इसे उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।