Monday, October 20, 2025

शर्मिष्ठा पनोली के सपोर्ट में उतरी कंगना रनौत, बोलीं- तुरंत रिहा करो, बंगाल को उत्तर कोरिया मत बनाओ

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Kangana Ranaut Support Sharmistha Panoli: हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार हुईं इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के समर्थन में अब बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी उतर गईं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शर्मिष्ठा को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा बंगाल को उत्तर कोरिया मत बनाओ। शर्मिष्ठा पनोली को जल्द से जल्द रिहा करो।

बता दें कि बीते शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया था। शर्मिष्ठा पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया और उस वीडियो में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

कंगना ने लिखा- उसे धमकाने की जरूरत नहीं

कंगना रनोट ने शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर अपना रिएक्शन देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों को इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं। उसने अपने बयान के लिए माफी मांगी है और इतना पर्याप्त होना चाहिए। उसे अब और अधिक धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है। उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

‘कानून-व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है। जब कोई माफी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है, लेकिन उसे जेल में डालना, उसे प्रताड़ित करना, उसका करियर खत्म करना और उसके चरित्र पर सवाल उठाना बहुत गलत है। किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का भी मिला साथ

कंगना रनौत के अलावा शर्मिष्ठा पनोली के बचाव के लिए एक्टर और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण उतरे हैं। उन्होंने शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी। कुछ लोगों को उनके शब्द आपत्तिजनक लगे। उन्होंने माफी मांगी और वीडियो डिलीट किया। फिर भी बंगाल पुलिस ने कार्रवाई की। पवन कल्याण ने कहा ‘जब हमारे धर्म को गंध धर्म कहा जाता है तब इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

13 जून तक न्यायिक हिरासत में है शर्मिष्ठा

गुरुग्राम से गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता पुलिस ने 31 मई को शर्मिष्ठा को अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 13 जून 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय शर्मिष्ठा ने गुस्से में कहा, “यह लोकतंत्र नहीं है,” और उसने गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। इस मामले पर अगली सुनवाई अब 13 जून को होगी।

जानें क्या है पूरा मामला

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें करीब 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर मिशन चलाया था। ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने अपनी राय रखी थी, लेकिन कुछ फेमस बॉलीवुड स्टार इस आतंकी हमले पर भी चुप थे। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट कर इन लोगों पर जमकर निशाना साधा था। इस वीडियो में उन्होंने कुछ बॉलीवुड सितारों की आलोचना की थी, और पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी क्यों साधी है? आरोप है कि उन्होंने वीडियो में एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया था।

वीडियो वायरल होते ही शुरू हुआ विरोध, मिली रेप और हत्या की धमकियां

वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान और भारत के कई मुस्लिम यूजर्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ FIR की मांग की। सोशल मीडिया पर उसे रेप की धमकियों से लेकर ‘सर तन से जुदा’ तक की धमकियां मिलने लगीं। धमकियों की बाढ़ के स्क्रीनशॉट शर्मिष्ठा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किए।

15 मई को वीडियो हटाया, माफी भी मांगी

वीडियो के विरोध और पुलिस के केस दर्ज करने के बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। शर्मिष्ठा ने लिखा–मैं सबसे बिना शर्त माफी मांगती हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, वह मेरी निजी भावनाएं हैं। मेरा मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर मुझे माफ कर दें

Latest News

Dhanteras 2025 : उत्सव के बीच खरीदी का तांता, सोना-चांदी और कारों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Dhanteras 2025 :  धनतेरस पर देशभर में खरीदी का नया रिकॉर्ड बना। इस साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपये...

More Articles Like This