इनविजिबल को हराकर कालीपुर टीम पहुँची मोदी कप के सेमीफाइनल दौर में

Must Read

इनविजिबल को हराकर कालीपुर टीम पहुँची मोदी कप के सेमीफाइनल दौर में

● रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे

● पहला सेमीफाइनल साइनाइड ब्लू व कालीपुर के बीच खेला जायेगा

जगदलपुर:- गांधी मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मोदी कप 2024 के तहत रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गये।पहला मैच इनविजिबल और कालीपुर के मध्य खेला गया। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली इनविजिबल टीम क्वाटर फाईनल मुकाबले में अपनी जीत बरकरार नही रख पायी। और मोदी कप प्रतियोगिता से बाहर हो गयी हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इनविजिबल की शुरुआत धीमी रही ,इनविजिबल ने 10 ओवर में 40 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके मुकाबले कालीपुर ने यह टारगेट 6 ओवर में पूरा कर लिया । यह मैच कालीपुर ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कालीपुर के रबाडा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 2 ओवर में 8 रन दे कर 3 विकेट झटके।दूसरा मैच द्वारिका 11 व एसटीडी 11 के मध्य खेला गया जिसमें एसटीडी 11 ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। एसटीडी 11 के पदम गागड़ा मैन ऑफ द मैच रहे ,जिन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1.4 गेन्द में 7 रन दे कर 3 विकेट लिया है।शुक्रवार को हुए मुकाबले को जीतकर कालीपुर टीम मोदी कप के सेमीफाइनल राउंड में पहुँच चुकी हैं।

रविवार को गांधी मैदान में पहला सेमीफाइनल का मैच खेला जायेगा, पहला मुकाबला साइनाइड ब्लू व कालीपुर के मध्य होगा।

इस दौरान मोदी कप कमेटी के सदस्य मनोज पटेल,आंनद झा, सूर्यभूषन सिंह विवेक साहू,प्रतीक राव,विनय राजू, पुशान्त राय, श्रेयांस मूर्ति सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This