Thursday, January 22, 2026

Juvenile delinquent absconding: दुर्ग में सनसनी: बाल संप्रेषण गृह से 10 फीट दीवार फांदकर 3 अपचारी बालक फरार

Must Read

Juvenile delinquent absconding दुर्ग, छत्तीसगढ़: शहर के पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह (Observation Home) की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। रविवार देर रात तीन अपचारी बालक (विधि से संघर्षरत बालक) संस्थान की 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। ये तीनों बालक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त थे और न्यायालय के आदेश पर यहां रखे गए थे, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

ESTIC 2025: भारत के विज्ञान को नई उड़ान: पीएम मोदी ने ₹1 लाख करोड़ का RDI फंड लॉन्च किया

संप्रेषण गृह की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतने गंभीर मामलों में संलिप्त बालकों का 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकलना सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही को दर्शाता है।पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है, जिससे यह पता चल सके कि घटना के समय ड्यूटी पर कौन तैनात था और सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया। यह संप्रेषण गृह पूर्व में भी बालकों के भागने, दुर्व्यवहार और अव्यवस्था के चलते विवादों में रहा है।आगे की कार्रवाई: पुलिस ने फरार बालकों के खिलाफ पहले से दर्ज अपराधों के अलावा, भागने का एक नया मामला दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Horrific road accident in Telangana : बस और डंपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस की जांच और सर्च ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। फरार बालकों की तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टास्क टीम गठित की है और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है।एएसपी सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बालक “विधि से संघर्षरत” श्रेणी के हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि फरार बालकों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार पतासाजी कर रही हैं।

बाहरी मदद की जांच भी जारी

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस फरारी में किसी बाहरी व्यक्ति की सहायता ली गई थी। साथ ही, बाल संप्रेषण गृह प्रशासन से इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

    Latest News

    CG News : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    CG News , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने पूरे इलाके...

    More Articles Like This