Thursday, January 22, 2026

जज ने चैतन्यानंद की याचिका से खुद को अलग किया:17 स्टूडेंट्स से छेड़छाड़ का आरोप

Must Read

दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (श्रीसीम) में 17 स्टूडेंट्स से यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। हालांकि, सुनवाई से कुछ घंटे पहले जज ने खुद को मामले से अलग कर लिया।

चैतन्यानंद की जमानत याचिका अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अतुल अहलावत की बेंच में लिस्टेड थी। अब याचिका को दोपहर 12 बजे पटियाला हाउस कोर्ट के जिला जज के सामने सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया है।

एक दिन पहले, कोर्ट ने​​​​​ चैतन्यानंद की बिना प्याज-लहसुन वाले खाने, चश्मा और दवाओं की सुविधा की याचिका को मंजूर करते हुए एक अंतरिम आदेश पारित किया था। आरोपी ने जेल में भगवा कपड़े, आध्यात्मिक किताबें और बिस्तर की मांग भी की है। कोर्ट ने इस पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।

दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया था। उसे 28 सितंबर को 5 दिन की रिमांड पर लिया था। पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 अक्टूबर को उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। वह 17 अक्टूबर तक हिरासत में है।

    Latest News

    शासकीय विद्यालय करीतगांव में ‘युवा दौड़’ का आयोजन

    जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को...

    More Articles Like This