Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 30 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बनवार गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुआं धंसने से मलबे में दबे पति-पत्नी और उनके बेटे के शव 26 घंटे बाद SDRF टीम ने बाहर निकाले। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
घटना 29 जुलाई की सुबह उस समय हुई, जब परिवार मोटर पंप निकालने के लिए कुएं के पास पहुंचा था। इस दौरान अचानक कुआं धंस गया और तीनों लोग मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
पहले पिता, फिर मां-बेटे के शव निकाले गए
रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सबसे पहले पिता का शव निकाला। इसके बाद मां और बेटे के शव भी बाहर लाए गए। तीनों की लाशें 25 फीट गहराई में मलबे के नीचे दबी हुई थीं।
बारिश बनी बाधा, दो बार रोका गया रेस्क्यू
रेस्क्यू टीम ने घटना के दिन देर रात 2:30 बजे तक अभियान चलाया, लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी के धंसने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। 30 जुलाई की सुबह फिर से खुदाई शुरू की गई और कुएं के समांतर खुदाई कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया।