Monday, October 20, 2025

जितेश शर्मा ने अपनी धमाकेदार पारी पर जताया विश्वास नहीं, RCB की ऐतिहासिक जीत पर दिया चौंकाने वाला बयान

LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की यादगार जीत, जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली और खुद भी अपने प्रदर्शन पर हैरान हैं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले 27 मई को समाप्त हो गए, और अब 29 मई से प्लेऑफ की शुरुआत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में आरसीबी की जीत में जितेश शर्मा ने अहम योगदान दिया। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला।

मैच के बाद जितेश ने कहा कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने इतनी प्रभावशाली पारी खेली है। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में जीने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम नहीं हैं। विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने मैच को आखिरी तक ले जाने पर पूरा ध्यान केंद्रित किया और सफल भी रहे। जितेश ने बताया कि मैच के दौरान उन पर दबाव था, लेकिन वह इसे एन्जॉय कर रहे थे। दिनेश कार्तिक ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि अगर वे मैच को अंत तक लेकर जाएंगे तो उनकी टीम को जीत मिल सकती है, जो सच साबित हुआ।

इसके अलावा, अपनी इस पारी के दौरान जितेश शर्मा ने एमएस धोनी का 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब वह आईपीएल इतिहास में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी सफल रन चेज पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसे अब जितेश ने पार कर दिया है।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This