Jio ने मार्च महीने में सबसे अधिक नए यूजर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। ट्राई की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने इस महीने में 21 लाख से ज्यादा नए यूजर्स को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिससे अब कंपनी का यूजरबेस लगभग 47 करोड़ तक पहुंच गया है। जियो के यूजरबेस में वृद्धि का मुख्य कारण कंपनी के किफायती रिचार्ज प्लान्स हैं। इनमें से एक है जियो का 84 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, जो यूजर्स को कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और 126GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है।
Jio का 84 दिन वाला डेटा प्लान
Jio का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 799 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है, साथ ही यह फ्री नेशनल रोमिंग के साथ भी आता है। यूजर्स को इस प्लान में डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS मिलते हैं, जिससे कुल 126GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री में Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस भी दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त, जियो का एक और 84 दिन वाला प्लान 889 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को फ्री में Jio TV, Jio Cloud और JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।