Thursday, September 4, 2025

IND vs AUS: ‘बुमराह है तो क्‍या गम है लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्‍ट्रेलिया के उड़ाए होश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ऑस्‍ट्रेलियाई ,भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की नाक में दम कर दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्‍ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में ओपनर नाथन मैकस्‍वीनी (10) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्‍होंने पारी के सातवें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर ख्‍वाजा को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

बुमराह की ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्‍टंप के बाहर से लहराती हुई अंदर की तरफ आई, जो सीधे जाकर स्मिथ के पैड पर लगी। भारतीय टीम की जोरदार अपील पर अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी। स्मिथ गोल्‍डन डक पर आउट हुए। बता दें कि क्रिकेट की भाषा में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज को गोल्‍डन डक का शिकार कहा जाता है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज को भी अंदाजा था कि वो स्‍पष्‍ट रूप से आउट हैं, इसलिए बिना रिव्‍यू लिए पवेलियन लौट गए।

जसप्रीत बुमराह ने स्‍टीव स्मिथ को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बुमराह टेस्‍ट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने, जिन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ को गोल्‍डन डक पर आउट किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने 2014 में पोर्ट एलिजाबेथ में स्मिथ का पहली गेंद पर शिकार किया था।

बुमराह की धारदार गेंदबाजी के बाद हर्षित राणा और मोहम्‍मद सिराज ने ट्रेविस हेड व मिचेल मार्श को पवेलियन भेजकर ऑस्‍ट्रेलिया की दुर्गति कर दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने केवल 38 रन के स्‍कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। 1980 के बाद यह दूसरा मौका है जब कंगारू टीम ने अपने घर में 40 रन के स्‍कोर से पहले पांच विकेट गंवा दिए। इसके अलावा 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में कंगारू टीम ने 17 रन पर पांच विकेट गंवाए थे। खबर लिखे जाने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं।

याद दिला दें कि पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। जोश हेजलवुड (4 विकेट) और अन्‍य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने भारतीय टीम की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम की तरफ से डेब्‍यूटेंट नीतिश कुमार रेड्डी (41) सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे।

Latest News

More Articles Like This