रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आचार संहिता के बीच एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें करोड़ों की ज्वेलरी बरामद की गई है। टिकरापारा इलाके में हुई इस बरामदगी से शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा बरामद ज्वेलरी इतनी अधिक मात्रा में है कि थानेदार की मेज तक भर गई है।
पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह सोने के जेवरात रायपुर के एक कारोबारी के हैं, हालांकि पुलिस ने अभी कारोबारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। कारोबारी से पूछताछ जारी है।
शुक्रवार की सुबह नया बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह सोना पकड़ा। इतना अधिक संख्या में जेवरात के पैकेट्स देखकर तुरंत इसे थाने लाया गया। चुनावी आचार संहिता के लागू होने के कारण प्रशासन इस पूरी कार्रवाई की निगरानी कर रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि कारोबारी दो-तीन दिन पहले गोल्ड लेकर जगदलपुर गया था, जहां उसने कुछ माल की डील की थी। बचा हुआ सोना लेकर वह रायपुर लौट रहा था कि चेकिंग में उसे पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि बरामद सोने के जेवरात में शामिल हैं:
– 10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां।
– गले में पहनने के लिए 10-15 लाख रुपये के हार के कई सेट।
– सोने के कड़े, चूड़ियों और झुमकों के पैकेट्स।
– विभिन्न प्रकार के लॉकेट और चेन भी बरामद किए गए हैं।
इस बरामदगी के संदर्भ में प्रशासन यह भी जांच करेगा कि क्या इस सोने का किसी प्रकार का कनेक्शन चुनाव से जुड़ा हुआ है। टिकरापारा थाना क्षेत्र रायपुर दक्षिण विधानसभा इलाके में आता है, जहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।
इस घटनाक्रम ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है, और प्रशासन की निगाहें इस मामले पर गहरी हैं।