जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में हुआ संपन्न

Must Read

जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में हुआ संपन्न

 

 

सूरजपुर-  कलेक्टर  रोहित व्यास के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैयाथान  सागर सिंह ( एसडीएम) की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के सभाकक्ष में रखा गया था। जिसमें विभिन्न एजेंडानुसार पारित कर प्रस्ताव किए गए, जिसमें संस्था की आवासीय परिसर में जल आपूर्ति की समस्या का निराकरण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, (पीएचई) विभाग को निर्देशित किया गया, साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के विभिन्न वार्डों एवं कक्षों की छत की मरम्मत करने के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रस्ताव प्रानकलन तैयार कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को किया कहा गया साथ ही साथ वाहन चालक जेडीएस अनिल कुमार कोरी को कलेक्टर दर पर किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए, अस्पताल के सभी शौचालय की मरम्मत एवं टाइल्स, फ्लेक्स, पुताई ,के कार्य में करने हेतु प्रस्ताव लिए गए, अस्पताल के पीछे साइड नवनिर्मित 20 स्तरीय वार्ड के सामने चेकर स्टाइल्स लगाए जाने हेतु चर्चा हुआ, अस्पताल में विद्युत आपूर्ति हेतु बड़ा जनरेटर व्यवस्था लगाने संबंधी प्रस्ताव रखा गया था, साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाटर फिल्टर लगाए जाने के संबंध में चर्चा हुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी में कंडम एवं जंग लगे सामान को अपलेखन करने हेतु समिति गठित करने हेतु निर्देशित किए गए साथ ही साथ आवासीय परिसर में शोखता गड्डा के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव पारित कर प्रानकलन तैयार करने हेतु निर्देशित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी अस्पताल में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस सुरक्षा के लिये आवश्यक चर्चा की जिसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी के अस्पताल के सभी वार्डाे के अंर्तगत लैब कक्ष, टीकाकरण कक्ष, अंधत्व ,टीवी, कक्ष ओपीडी कक्ष, डेंटल कक्ष, आयुष्मान भारत कक्ष, एमसीडी कक्ष, दवाई वितरण कक्ष ,एवं प्रसूति कक्ष, बच्चा वार्ड कक्ष, एवं सभी कक्षो में विजिट कर अनेकानेक दिशा निर्देश दिए गए, इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी ललिता भगत मैडम एवं बैठक में उपस्थित परियोजना अधिकारी कुरील मैडम शिक्षा विभाग से बीपीओ अंसारी जी अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण स्वास्थ्य विभाग ओड़गी से बीएमओ डॉक्टर बंटी बैरागी विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) सखन आयाम खंड लेखा प्रबंधक विनोद साहू, खंड प्रशिक्षक देवनाथ रवि कुष्ठ प्रभारी यू. आर. धुर्वे संदीप कुमार बीडीएम, मंजू राजवाड़े डीईओ नर्सिंग ऑफिसर एनी मंजू, सी. एल सोनवानी, रेडियोग्राफर महेंद्र सोनवानी, स्टोर प्रभारी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल कोरी ,दिलबरन, बसंत रविन्द्र कुशवाहा, राजित कुर्रे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This