Sunday, November 9, 2025

3 माह में पैसा डबल करने का झांसा देकर 14 लाख रूपये ठगी करने वाले 2 आरोपियों को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। दिनांक 18.05.2025 को जयनगर निवासी रकीबुल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अहमद रजा अंसारी, महबूब हुसैन उर्फ अहमद व 2 अन्य लोगों के द्वारा शेयर मार्केट में 3 माह में पैसा डबल करने का झांसा व प्रलोभन देने पर झांसा में आकर दिनांक 25.09.2024 को नगद 7 लाख रूपये एवं उसके बाद अहमद रजा के बैंक खाता में कई किस्तो में यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से 7 लाख रूपये कुल 14 लाख रूपये दिया एवं तीन माह बाद अहमद रजा से पैसा मांगने पर पैसा देने में टालमटोल करने लगा और बाद में अहमद रजा द्वारा अपने युको बैंक खाता का 28 लाख रूपये का चेक दिया जिसे बैंक मे लगाने पर खाता में पैसा नहीं होने से चेक निरस्त हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस, छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितो का सरंक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना जयनगर पुलिस ने विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी 1. अहमद रजा अंसारी पिता निजामुददीन उम्र 35 वर्ष ग्राम जूर चौकी बसदेई 2 महबूब हुसैन उर्फ अहमद पिता इनायतुल्लाह ग्राम करौंदामुडा थाना झिलमिली को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर बैंक खाता, एटीएम कार्ड, शेयर मार्केटिंग व ट्रेडिंग में प्रयुक्त 4 मानिटर, 1 सीपीयू जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर नरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय, आरक्षक विकास मिश्रा व सुरेश साहू सक्रिय रहे

Latest News

भाजपा हसौद मंडल में SIR-2025 निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला सम्पन्न, ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन

हसौद। भारतीय जनता पार्टी हसौद मण्डल द्वारा 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे मंडी प्रांगण हसौद में SIR-2025 निर्वाचन...

More Articles Like This