|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा, 26 अक्टूबर 2025। यातायात पुलिस ने एक ही दिन में 07 बुलेट मोटरसाइकिल चालकों से मोडिफाई साइलेंसर हटा कर समझाइश दी और 04 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ वाहन जप्त कर धारा 185 MV ACT के तहत कार्यवाही की।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के निर्देशन में अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा व ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल सवारी, तेज गति, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने जनता से अपील की है कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनें, ट्रिपल सवारी न करें और नियमों का पालन करें।

