Sunday, October 19, 2025

Janjgir-Champa : जांजगीर-चांपा: नशे में स्कूल पहुंची महिला प्रधान पाठक सस्पेंड

Must Read

जांजगीर-चांपा l जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। खबर में शासकीय प्राथमिक शाला लेवई, विकासखंड बलौदा से संबंधित कुछ अनियमितताओं का जिक्र किया गया था।

कोरबा नगर निगम को मिली 94.40 लाख की सौगात, 7 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन एक जांच टीम का गठन किया। इस टीम में अकलतरा के एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को शामिल किया गया। टीम को तत्काल प्रभाव से शासकीय प्राथमिक शाला लेवई भेजा गया है, ताकि मौके पर जाकर सच्चाई का पता लगाया जा सके।

यह कार्रवाई दर्शाती है कि जिला प्रशासन जनहित के मुद्दों और मीडिया में प्रकाशित खबरों को कितनी गंभीरता से लेता है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

कलेक्टर ने मॉनिटरिंग में लापरवाही के लिए संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा और बीआरसी बलौदा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे आदतन शिक्षकों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

Latest News

अनुनय कान्वेंट का जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सक्ति जिले मैं आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रतियोगिता में अनुनय कान्वेंट स्कूल, सक्ती के विद्यार्थियों ने एक...

More Articles Like This