Monday, June 16, 2025

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर जेम्स एंडरसन ने दी प्रतिक्रिया, बोले- “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है”

Must Read

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। अब तक यह सीरीज “पटौदी ट्रॉफी” के नाम से जानी जाती थी, लेकिन इस बार से इसका नाम बदलकर “तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी” रखा गया है। इस फैसले पर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की प्रतिक्रिया सामने आई है। एंडरसन ने इस सम्मान को लेकर गहरी खुशी जताई है कि उनके और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर यह ट्रॉफी रखी गई है।

एंडरसन की भावुक प्रतिक्रिया
जेम्स एंडरसन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके नाम पर भी कोई ट्रॉफी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर उनके बचपन के हीरो रहे हैं और उनके साथ नाम जुड़ना किसी सपने के सच होने जैसा है। एंडरसन ने यह भी जोड़ा कि वह तेंदुलकर की महानता से भली-भांति परिचित हैं और उनके खिलाफ खेलना हमेशा गर्व की बात रही है।

भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव
भारत के खिलाफ खेलने को लेकर एंडरसन ने कहा कि एशेज के बाद यह एक ऐसी सीरीज होती थी, जिसका इंग्लिश टीम को सबसे ज्यादा इंतजार रहता था। उन्होंने भारत को खेलने के लिहाज से चुनौतीपूर्ण जगह बताया लेकिन यह भी कहा कि वहां जीत हासिल करना उनके करियर की सबसे खास उपलब्धियों में से एक रही। इंग्लैंड में भारत के खिलाफ मुकाबलों को भी उन्होंने यादगार बताया।

एंडरसन का टेस्ट करियर
जेम्स एंडरसन ने अपने शानदार करियर में इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 32 बार पारी में पांच और तीन बार मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया। भारत के खिलाफ खेले 39 टेस्ट में उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए, जो यह दिखाता है कि भारत उनके पसंदीदा विरोधियों में से एक रहा है।

Latest News

एबी डिविलियर्स का खुलासा: विराट कोहली थे नाराज़, महीनों तक नहीं हुई दोनों के बीच बातचीत

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती की मिसाल क्रिकेट जगत में दी जाती है। दोनों ने सालों तक...

More Articles Like This