|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Jaipur Army Day नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 78वें सेना दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला। पहली बार सेना दिवस की परेड आर्मी एरिया के बाहर आयोजित की गई। जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर जवानों की भव्य परेड निकाली गई, जिसने आम जनता का ध्यान आकर्षित किया।
सेना दिवस परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई और करीब 11 बजकर 25 मिनट तक चली। परेड को देखने के लिए लोग तड़के सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे। परेड के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने वाले दर्शकों की एंट्री सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर बंद कर दी गई थी।
जयपुर में आयोजित यह परेड लगभग 3 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें महल रोड, जीवन रेखा हॉस्पिटल चौराहा और बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा शामिल रहे। पूरे मार्ग पर सेना के अनुशासन, शौर्य और देशभक्ति की झलक देखने को मिली।
इस ऐतिहासिक परेड के साक्षी डेढ़ लाख से अधिक लोग बने। भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर प्रशासन की ओर से 18 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परेड स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में सेना के जवान और पुलिसकर्मी तैनात रहे। डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से पूरे परेड मार्ग की गहन जांच की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।