पूरे प्रदेश में आज संविदा कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन, 20 हजार से अधिक कर्मचारी होंगे शामिल

Must Read

Jail Bharo movement of contract employees in the entire state today, more than 20 thousand employees will be involved

रायपुर। विधानसभा चुनाव के समय में कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के साढ़े चार साल बाद भी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण नहीं हुआ है। इसी बात से नाराज संविदा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

प्रदेशभर के 45 हजार संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। वहीं, संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेंगे।

संविदा कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि, संविदा कर्मचारियों के इस जेल भरो आंदोलन में लगभग 20 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।

बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This