Monday, September 1, 2025

जगदलपुर। बस्तर जिले के लोहाण्डीगुडा वि खं के बाढ़ प्रभावित गाँवो का धाकड समाज ने दौरा कर प्रभावितो को राहत सामग्री का वितरण किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

प्राप्त जानकारी के अनुसार धाकड़ समाज के संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ व लोहण्डीगुड़ा अध्यक्ष मालिकराम धाकड़ के नेतृत्व मे संरक्षण पद्म सिंह धाकड़, कृष्णा सिंह धाकड़, तरुण धाकड़, तुलसीराम धाकड़, जगत सिंह धाकड़,मुकुंद सिंह धाकड़,सुदन सिंह धाकड़, बालसिंह धाकड़,सोनासिंह धाकड़ के द्वारा बाड़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम मांदर, नेगानार तथा पारापुर का दौरा किया गया। प्रभावित परिवार से मिलकर स्थिति परिस्थिति की जानकारी लेकर परिवार से रुबरू हुए। इस दौरान ग्राम मांदर, नेगानार एवं पारापुर के 103 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री, बर्तन व कपड़े वितरण किया। जिसमें हाड़ीराम धाकड, भरत धाकड़(पारापुर), मारुति धाकड़, रमेश धाकड़ (आंजर),जुजस्टी धाकड़, डोलेन्द्र सिंह धाकड़, रमेश धाकड़, हरेन्द्र सिंह धाकड़, धनसिंह धाकड़,उडकुडीड़ धाकड़ धाकड़ समाज क्षेत्र लोहण्डीगुड़ा के धाकड़ समाज के सामाजिक बन्धुओं की सहयोग एवं सहभागिता रही। मालिकराम धाकड़ प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की धाकड़ समाज ऐसी दुख की परिस्थिति में आपके साथ खड़ा है,कोई भी प्रभावित परिवार स्वयं को अकेला महसुस न करे। हम सबको एक दुसरे के सुख दुख मे शामिल होकर यथा संभव सहयोग करनी चाहिए।

धाकड़ समाज के सक्रिय सदस्य तुला सिंग धाकड़ के साथ सामाजिक पदाधिकारियों ने ग्राम मांदर में प्रभावित परिवार को मिलने पहुंचे एवं समाज क्षेत्र के प्रमुखों के साथ मिलकर सहयोग प्रदान की। श्री धाकड़ ने प्रभावित परिवारों से जीतना जल्दी हो सके चिंता व निराशा से निकलने कि अपील की एवं कहा की विपरित परिस्थिति में भी उम्मीद बरकरार रखें। संभागीय अध्यक्ष तरुण धाकड़ ने बस्तर संभाग के प्रत्येक प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार क़ी ओर से 20-20 लाख रूपये मुआवजा राशि तत्काल प्रदान करने क़ी मांग क़ी है।

Latest News

कोरबा: बिना नंबर प्लेट 266 वाहन चालकों पर कार्रवाई

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अगस्त माह में चलाए गए विशेष अभियान में कोरबा पुलिस ने...

More Articles Like This