|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, बस्तर (07 दिसंबर 2025)। सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी तुलसीराम नाग (25 वर्ष), निवासी कोलेंग, थाना दरभा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (CG 17 KM 9842) बरामद की गई, जो वर्ष 2024 में महारानी अस्पताल परिसर से चोरी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।