Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर में आज आयोजित सामान्य सभा में कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा का बहिष्कार कर दिया। बैठक में कुल 13 एजेंडों पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि किसी भी एजेंडे पर उनकी सुनवाई नहीं की जा रही थी।
पार्षदों का कहना है कि निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए एकतरफा निर्णय लिए, जिससे उन्हें बैठक में भाग लेने का कोई अवसर नहीं मिला। इस कारण कांग्रेस पार्षदों ने सभा का बहिष्कार कर विरोध जताया।
नगर निगम के इस विवादित निर्णय और बहिष्कार के बाद शहर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।