जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 5,920 रुपये नगदी जब्त

Must Read

जगदलपुर: बस्तर जिले की पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयामुण्डा इलाके में की गई, जहां सट्टा संचालन की शिकायतें मिली थीं। आरोपी प्रशांत दास (40 वर्ष), जो नयापारा अडावाल का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 5,920 रुपये की नगदी भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सट्टेबाजी के खिलाफ यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। नयामुण्डा इलाके में सट्टा खेलाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।

इस मामले में बोध घाट थाना जगदलपुर की टीम ने सक्रियता दिखाई। निरीक्षक लीलाधर राठौर और उपनिरीक्षक अरुण मरकाम के नेतृत्व में पुलिस दल ने छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, प्रकाश मनहर और आरक्षक नारायण कलामे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This