Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। नवरात्रि के पावन अवसर पर जगतगुरु चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने कोरबा स्थित नव निर्मित मानस मंदिर का लोकार्पण किया। यह मंदिर माता कौशल्या की गोद में बालस्वरूप श्रीराम को समर्पित है, जिसका निर्माण 15 वर्षों की तपस्या और संकल्प से माता ज्योति पांडेय जी ने कराया है। मंदिर की विशेषता यह है कि इसके चारों ओर संपूर्ण रामचरितमानस मार्बल पर अंकित है।
गुरुजी के आगमन पर 21 सितंबर की सुबह भवानी मंदिर में उनका भव्य स्वागत और आरती की गई। 22 सितंबर को मां सर्वमंगला मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात कार और बाइक रैली निकाली गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन और महापौर ने गुरुजी का पुष्पहार से स्वागत किया।
श्रीराम कथा का आयोजन 22 से 30 सितंबर तक मानस मंदिर प्रांगण में होगा।
-
22 सितंबर – श्रीराम कथा की महिमा
-
23 सितंबर – शिव-पार्वती विवाह प्रसंग
-
24 सितंबर – श्रीराम जन्मोत्सव
-
25 सितंबर – प्रभु श्रीराम की बाल लीलाएं
-
26 सितंबर – राम-सीता विवाह
-
27 सितंबर – राम-केवट प्रसंग
-
28 सितंबर – राम-भरत मिलाप
-
29 सितंबर – राम-शबरी प्रसंग
-
30 सितंबर – श्रीराम राज्याभिषेक और कथा का समापन
जगतगुरु रामभद्राचार्य जी, जिन्होंने दृष्टिहीन होते हुए भी अपने ज्ञान और साधना से अनगिनत ग्रंथों की रचना की, रामजन्मभूमि प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय को प्रमाण प्रस्तुत कर देशभर को चकित किया था।
मां भवानी मंदिर परिवार ने भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।