Saturday, August 30, 2025

बैतूल न्यायालय परिसर में ITBP जवान का हंगामा, पत्नी से की मारपीट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थित न्यायालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक जवान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। यह घटना तब हुई जब जवान तलाक के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचा था। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत बीच-बचाव किया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, सिर में चोट:CM हाउस में जनसुनवाई में आया था आरोपी

क्या है पूरा मामला?

ITBP का यह जवान अपनी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद और तलाक के मामले में सुनवाई के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यायालय पहुंचा था। सुनवाई के दौरान ही किसी बात पर उनमें बहस शुरू हो गई, जिसके बाद जवान ने आवेश में आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कोर्ट परिसर में मौजूद लोग सकते में आ गए।

पुलिस ने किया हस्तक्षेप

घटना की जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग किया। इसके बाद जवान को शांत कराया गया। जवान की इस हरकत से न सिर्फ कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि एक सार्वजनिक स्थल पर हिंसा का यह रूप हैरान करने वाला था।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक FIR दर्ज होने की जानकारी नहीं है। यह घटना एक बार फिर पारिवारिक विवादों और उनमें बढ़ते तनाव को दर्शाती है, जो सार्वजनिक स्थानों पर भी नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं।

Latest News

कोरबा: गेवरा बस्ती में लाइन में तार ठीक करते समय ठेका कर्मी की मौत

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, धरमपुर में आज सुबह एक दुखद घटना घटी। ठेका कर्मी सतीश...

More Articles Like This