Monday, February 10, 2025

ठीक से कार चलाने की नसीहत देना पड़ा भारी

Must Read

दुर्ग। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक सनकी कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। वैशाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर निवासी राजेश कुमार गाड़ा आज दोपहर तुलसी विवाह त्योहार के लिए वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था। तभी कैलाश नगर निवासी शुभम सिंह ने अपनी कार से राजेश की बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान राजेश ने उसे सही तरीके से गाड़ी चालने की समझाईश दी। यह बात शुभम को इतनी नागवार गुजरी की उसने कार में पहले से रखी अंदर से तलवार निकालकर युवक को मारने के लिए दौड़ाया। हालांकि, इस दौरान राजेश तुरंत वहां से भाग निकला।

राजेश ने बताया कि अचानक हुए हमले से वह काफी डर गया और सीधा वैशाली नगर थाने की तरफ भागा। थाने पहुंचकर उसने अपनी जान बचाई। जब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी और उन्हें लेकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक सड़क पर पड़ी हुई है और उसपर तलवार की मार के निशान बन गए है।

गौरतलब है कि पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है। फुटेज में आरोपी तलवार लेकर युवक को दौड़ाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। राजेश के बड़े भाई का कहना है कि जिस तरह से तलवार लेकर खुलेआम उसके भाई को मारने के लिए दौड़ाया गया है, उससे न सिर्फ वो और उनका परिवार बल्कि वहां मौजूद लोग दहशत में हैं। पुलिस को चाहिए कि वो इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This