नशे में धुत युवको को हंगामा मचाना पड़ा महंगा, आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई

Must Read

It was costly for drunken youth to create ruckus

कोरबा। नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान में उत्पात मचाना दो युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उनके निर्देश एएसपी नेहा वर्मा व सीएसपी भूषण एक्का के मार्गदर्शन तथा नगर कोतवाल नितिन उपाध्याय के पर्यवेक्षण में मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम चंद साहू ने गश्त बढ़ा दी है। वे अपनी टीम के साथ मुड़ापारा की ओर निकले हुए थे। इसी दौरान नशे में धुत दो युवक सार्वजनिक स्थान पर हंगामा मचाते दिखे। पुलिस ने दोनों युवक से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने अपना नाम मुड़ापार निवासी अविनाश श्रीवास व शंकर शुक्ला बताया। पुलिस ने दोनों युवक को पकड़कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This