IT RAIDS – ठेकेदारों के घर आईटी का छापा, 42 करोड़ रुपए नगद जप्त…

Must Read

ठेकेदारों के घर आईटी का छापा, 42 करोड़ रुपए नगद जप्त…

आईटी की टीम ने ठेकेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी बीच बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है जहां ठेकेदारों के यहां रेड मारी है। इस रेड कार्यवाइ में उन्होंने 20 जगह पर छापेमारी की जिसमें एक फ्लैट से लगभग 42 करोड रुपए नगदी जप्त किए हैं।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस….

बताया जा रहा है कि सभी रकम कार्डबोर्ड में 500 – 500 रुपए के नोट 23 डिब्बे मिले थे जिसमें से यह रकम निकाली गई है। शुक्रवार देश शाम तक रुपयों की गिनती में 42 करोड़ रुपए जप्त करने की पुष्टि की गई है।

42 करोड़ रुपए जप्त होने के बाद राज्य में राजनीतिक दालों के बीच सियासी पारा चढ़ गया और एक – दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिए। भाजपा सरकार कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम सी एन अश्वत्थ ने कहा कांग्रेस ने ये रुपए पांच राज्यों के चुनाव में खर्च करने के लिए जुटाए है, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने कहा हम जानते हैं कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना और अन्य राज्यों में क्या हो रहा है, जहां भाजपा सत्ता में वहां कुछ नहीं होगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This