छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में IT हब की शुरुआत, 2200 युवाओं को मिलेगा रोजगार

Must Read

IT hub started in Raipur, Chhattisgarh, 2200 youth will get employment

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने दो आइटी कंपनियों मेसर्स स्क्वेयर बिजनेस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद और मेसर्स रेडिकल माइंड्स टेक्नालाजिस प्राइवेट लिमिटेड को नवा रायपुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में 90 हजार वर्गफीट बिल्ट-अप एरिया का आबंटन आदेश सौंपा। ये कंपनियां आइटी इकाईयों की स्थापना तथा संचालन करेंगी।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दो कंपनियों को बिल्टअप एरिया देने से 2,200 कुशल रोजगार सृजन हो सकेगा। अभी अन्य कंपनियों से भी चर्चा चल रही है और करीब एक लाख 60 हजार वर्ग फीट में इकाइयों के संचालन के लिए आवेदन अपेक्षित हैं। इससे करीब 3,800 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। सीएम ने कहा, इन आइटी कंपनियों में काम करने वाले युवाओं के लिए उचित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से नवा रायपुर विकास प्राधिकरण समन्वय कर रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This