छत्तीसगढ़ के कई शहरों में IT विभाग की छापेमारी, 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 CRPF जवान पहुंचे

Must Read

IT department raids in many cities of Chhattisgarh, more than 50 Income Tax officials and 70 CRPF jawans arrived

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आज सुबह रायपुर-दुर्ग-भिलाई समेत कई जिलों में आयकर विभाग ने दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर, ट्रासपोर्टर्स सप्लायर, फाइनेंस कारोबारियो के ठिकानो पर आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी है। इसके अलावा रायपुर में आर.के.रोड़वेज, स्वास्तिक ग्रुप के ठिकानों पर भी आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की है।

बता दें आज तड़के सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने दुर्ग भिलाई में सप्लायर,फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी टीम में शामिल हैं। इसके साथ ही 70 सुरक्षाकर्मियो ने करीब 20 ठिकानो पर दबिश दी। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इन ठिकानों के अलावा बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में भी आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश देकर छापेमारी की है। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This