Saturday, January 17, 2026

ISRO BlueBird Block-2 : ISRO का बड़ा कमर्शियल मिशन BlueBird Block-2 सैटेलाइट के लिए पूरी तैयारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

ISRO BlueBird Block-2 । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक बार फिर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है। ISRO का LVM3-M6 रॉकेट, जिसे BlueBird Block-2 मिशन के नाम से जाना जा रहा है, 24 दिसंबर को सुबह 8:54 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन भारत की कमर्शियल स्पेस लॉन्चिंग क्षमताओं को वैश्विक मंच पर और मजबूती प्रदान करेगा।

Faridabad: डी-मार्ट मॉल में डीजे पर डांस करते समय युवक की अचानक मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

क्या है BlueBird Block-2 मिशन

यह मिशन अमेरिका की AST SpaceMobile कंपनी के लिए किया जा रहा एक कमर्शियल प्रक्षेपण है। इसके तहत BlueBird Block-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। यह सैटेलाइट स्पेस-बेस्ड मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे दुनिया के दूरदराज और नेटवर्क-विहीन इलाकों तक मोबाइल सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी।

LVM3-M6 की छठी ऑपरेशनल उड़ान

LVM3-M6 इसरो के भारी-भरकम लॉन्च व्हीकल LVM3 (Launch Vehicle Mark-3) की छठी ऑपरेशनल फ्लाइट है। इससे पहले LVM3 ने कई महत्वपूर्ण मिशनों में सफलता हासिल की है, जिनमें चंद्रयान और गगनयान से जुड़े मिशन भी शामिल हैं। इस मिशन के जरिए ISRO ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह न केवल वैज्ञानिक बल्कि व्यावसायिक अंतरिक्ष मिशनों में भी भरोसेमंद साझेदार बन चुका है।

भारत की बढ़ती कमर्शियल स्पेस भूमिका

BlueBird Block-2 मिशन भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सैटेलाइट लॉन्च कर ISRO और NSIL (NewSpace India Limited) भारत को एक मजबूत ग्लोबल लॉन्च हब के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इससे न सिर्फ देश की तकनीकी क्षमता को पहचान मिलती है, बल्कि विदेशी निवेश और सहयोग के नए रास्ते भी खुलते हैं।

कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस ऐतिहासिक लॉन्च को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ऑनलाइन देखा जा सकता है। ISRO आमतौर पर अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण करता है। दर्शक सुबह निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले लॉगिन कर इस रोमांचक पल के साक्षी बन सकते हैं।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This