Getting your Trinity Audio player ready...
|
तेहरान/तेल अवीव। पश्चिम एशिया में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात दूसरे दिन भी जारी हैं। बीते 24 घंटों में ईरान में 138 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से अधिक ईरानी कमांडर शामिल हैं।
इजराइल ने शुक्रवार रात 10:30 बजे दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया। फाइटर प्लेन से हुए इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे पहले सुबह 5:30 बजे हुए पहले हमले में 78 लोग मारे गए थे।
हमले के बाद ईरान ने भी जोरदार पलटवार किया। ईरानी सेना ने इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। इस जवाबी हमले में अब तक 3 लोगों की मौत और 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 7 इजराइली जवान शामिल हैं।
ईरान ने दावा किया है कि मिसाइलें इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी निशाना बना चुकी हैं। हालांकि इस पर इजराइल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा,
“अगर ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने और मिसाइलें दागीं, तो हम तेहरान को जला देंगे।”