ईश्वरी बाई ने गोबर बेचकर खरीदे सोने के गहने, गोबर बेचकर कमाए 71 हजार रूपए

Must Read

Ishwari Bai bought gold ornaments by selling cow dung, earned 71 thousand rupees by selling cow dung

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकरात्मक बदलाव ला रही है। जिससे वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अपनी महती भूमिका निभा रहीं हैं। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम बुंदेली निवासी ईश्वरी बाई ने गोबर बेचकर 71 हजार रूपए कमाए हैं, जिससे उन्होंने सोने के गहने एवं भैंस खरीदकर अपना दुग्ध व्यवसाय में विस्तार किया है।

ईश्वरी बाई ने बताया कि उन्होंने पहले कभी सोचा ही नहीं था कि गोबर से कभी सोना खरीदा जा सकता है। वह पिछले 8 वर्षों से पशुपालन कर रहीं हैं। पहले वह गोबर को कचरे के रूप में फेंक देती थी। लेकिन गोधन न्याय योजना के तहत उन्होंने बुंदेली गौठान में अब तक 358 किलो गोबर बेचकर 71 हजार 600 रूपए का लाभ कमाया है। गोबर से अर्जित पैसे से उन्होंने 40 हजार रूपए की सोने की माला खरीदी है। इसके साथ ही उन्होंने 30 हजार रूपए की दुधारू भैंस खरीदी है, जिससे उनका व्यवसाय विकसित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना अत्यंत लाभकारी योजना है, इससे जहां ग्रामीण गोबर बेचकर लाभ कमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गौठानों में गांव में ही महिलाओं को खाद उत्पादन, सब्जी उत्पादन, केंचुआ उत्पादन, मुर्गी पालन आदि गतिविधियों के संचालन से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका संवर्धन के साथ ही आर्थिक विकास भी हो रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This