अमेरिकी, राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में है। चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इसी बीच एलन मस्क अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर सुर्खियों में है। मस्क जॉर्जिया मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला से उलझ गए। इसके बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला ने मस्क को इटली की राजनीति में दखल न देने हिदायत दे दी है।
दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री ने देश से अवैध प्रवासियों को निकालकर दक्षिण पूर्वी यूरोप के अल्बानिया स्थित नए डिटेशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी। जिसपर रोम के जजों ने रोक लगा दी। दरअसल प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की 30 हजार अवैध प्रवासियों को अल्बानिया के शिविरों में रखने की योजना थी। इसके खिलाफ याचिका इटली की कोर्ट में लगाई गई थी। इस पर 13 नवंबर को सुनवाई हुई। जजों ने मामले में सुनवाई करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नीति को रोक लगा दी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क ने जजों के फैसले का विरोध करते हुए जॉर्जिया मेलोनी का समर्थन किया। टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने बुधवार (13 नवंबर) को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया पर रोम के जजों के खूब आलोचना की। मस्क के इस बयान के बाद अमेरिका से लेकर इटली तक खलबली मच गई। मस्क ने कहा कि जजों को पीएम मेलोनी की नीति का विरोध नहीं करना चाहिए। सरकार की ओर से प्रवासियों के खिलाफ उठाए गए कदम को रोकने वाले जजों को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
टेस्ला के सीईओ के इटली के जजों के विरोध में दिए बयान के बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला ने राजनीति मे दखल न देने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा, “इटली एक लोकतांत्रिक देश है और अपना ख्याल रखना जानता है। मस्क इटली की राजनीति में दखल न दें।इटली की सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ रहा है। इसी बीच मेलोनी के खिलाफ कोर्ट के एक फैसले के बाद एलन मस्क इटली के मामले में एंट्री करके आलोचना कर दी। उल्लेखनीय है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क काफी अच्छे दोस्त हैं।
Post Views: 24