|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अमेरिकी, राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टेस्ला के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क इन दिनों सुर्खियों में है। चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है। इसी बीच एलन मस्क अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर सुर्खियों में है। मस्क जॉर्जिया मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला से उलझ गए। इसके बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेल्ला ने मस्क को इटली की राजनीति में दखल न देने हिदायत दे दी है।
दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री ने देश से अवैध प्रवासियों को निकालकर दक्षिण पूर्वी यूरोप के अल्बानिया स्थित नए डिटेशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी। जिसपर रोम के जजों ने रोक लगा दी। दरअसल प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की 30 हजार अवैध प्रवासियों को अल्बानिया के शिविरों में रखने की योजना थी। इसके खिलाफ याचिका इटली की कोर्ट में लगाई गई थी। इस पर 13 नवंबर को सुनवाई हुई। जजों ने मामले में सुनवाई करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नीति को रोक लगा दी।

