Sunday, August 3, 2025

क्या शादी कर रही हैं श्रीलीला? कार्तिक आर्यन संग डेटिंग की अफवाहों के बीच हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका टाइटल अब तक फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी, जिनके साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हो रही है।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे शुरुआत में ‘आशिकी 3’ कहा जा रहा था, लेकिन अब फिल्म का टाइटल अधर में है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की ग्लैमरस एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी। जैसे ही अनुराग बासु की इस फिल्म में दोनों की जोड़ी कन्फर्म हुई, तभी से इनके बीच बढ़ती नजदीकियों की चर्चा भी जोरों पर है। इसी बीच श्रीलीला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह हल्दी लगवाती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं—क्या श्रीलीला शादी करने जा रही हैं?

इंस्टाग्राम पर शेयर की हल्दी फोटोज

श्रीलीला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ नई तस्वीरें शेयर कीं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वह एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ पोज देती दिख रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में वह हल्दी लगवाती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक पेस्टल ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी हुई है, और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक अन्य फोटो में उन्होंने पिंक आउटफिट पहना है और एक महिला उन्हें हल्दी लगा रही है। इन तस्वीरों के साथ श्रीलीला ने लिखा—‘कमिंग सून’, जिससे फैंस और भी कन्फ्यूज हो गए हैं कि ये असली शादी है या किसी फिल्म का सीन।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

यूजर्स ने तस्वीरों पर दिए मिलेजुले रिएक्शन

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा—“उनकी मांग में सिंदूर क्यों है? अनमैरिड महिलाएं सिंदूर नहीं लगातीं।” वहीं दूसरे ने स्पष्ट किया—“साउथ इंडियन कल्चर में सिंदूर लगाने का मतलब अलग होता है, वहां अनमैरिड लड़कियां भी सिंदूर लगा सकती हैं।”

कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा नाम

गौरतलब है कि श्रीलीला का नाम इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में साथ नजर आ चुके हैं और हाल ही में फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल भी पूरा किया है। कुछ समय पहले कार्तिक ने श्रीलीला के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था—“लंबा लेकिन बहुत संतुष्टिदायक शेड्यूल रैप #दिवाली2025।” इस पोस्ट के बाद दोनों की केमिस्ट्री को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं।

अब फैंस को बस इस बात का इंतजार है कि क्या श्रीलीला की ये हल्दी तस्वीरें किसी रियल शादी की ओर इशारा कर रही हैं या फिर ये महज उनकी नई फिल्म का प्रमोशनल स्टंट है।

Latest News

Saiyaara’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल: 8 दिनों में तोड़े कई रिकॉर्ड, बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने...

More Articles Like This