ईरान राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश.. अभी तक नहीं हो सका संपर्क

Must Read

Iran President Ebrahim Raisi’s helicopter crashes.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है और बचावकर्मी मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी टेलीविजन की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर के साथ क्या घटित हुआ, इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, रायसी ईरान के अजरबैजान यात्रा कर रहे थे। स्टेट टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई। राईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This