|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, 23 अक्टूबर। सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपों के तहत शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले सात वर्षों से डांगी द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है और इस दौरान कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं।
2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने कहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।

