Monday, October 27, 2025

IPS Ratan Lal Dangi : IPS रतन लाल डांगी केस में नया खुलासा, पीड़ित महिला के पति को मिलती रही मनचाही पोस्टिंग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। आईपीएस रतन लाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का पति, जो एक सब-इंस्पेक्टर (SI) है, उसे पिछले कई वर्षों से मनचाही पोस्टिंग मिलती रही है। इस खुलासे ने मामले में एक नया मोड़ ला दिया है।

अंधेरे से उजाले तक की यात्रा के साथी, जांजगीर में हॉकरों को मिला सम्मान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित एसआई को 2012 में प्रमोशन मिला था। प्रमोशन के बाद से अब तक वह 10 से अधिक थानों और चौकियों में प्रभारी रह चुका है, जबकि इस स्तर पर इतनी लगातार पदस्थापना और जिम्मेदारी मिलना असामान्य माना जाता है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब जांच टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या इन पोस्टिंग्स में कोई सिफारिश या दबाव शामिल था। वहीं, कई अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बार-बार की पसंदीदा तैनाती पर पोस्टिंग नीति के उल्लंघन की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि आईपीएस रतन लाल डांगी पर हाल ही में एक महिला एसआई की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डांगी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और साजिश बताया है।

फिलहाल, जांच टीम ने मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड और ट्रांसफर फाइलें तलब की हैं। आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Latest News

Stabbing incident: कपूर होटल के सामने चली चाकू, रायपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Stabbing incident रायपुर | 26 अक्टूबर 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कपूर होटल के सामने...

More Articles Like This