IPS जितेंद्र सिंह मीणा बनाये गए CBI में उप महानिरीक्षक, आदेश जारी

Must Read

IPS Jitendra Singh Meena made Deputy Inspector General in CBI

छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी और मौजूदा बस्तर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा को लेकर बड़ा अपडेट है। उनका केंद्र में डेपुटेशन होने जा रहा है। उन्हें जांच एजेंसी सीबीआई में डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उनके अलावा सीबीआई में चार अन्य पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा (मध्य प्रदेश कैडर), अचल त्यागी (गुजरात कैडर) और प्रवीण कुमार (गुजरात कैडर) को पांच वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है.

वहीं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी गौरव मित्तल को 4 साल की अवधि के लिए एसपी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार सीबीआई में एसपी, डीआईजी और संयुक्त निदेश (पॉलिसी) की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Latest News

उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर चावल चोरी करने वाले आरोपी को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बसदेई निवासी नरेन्द्र सिंह ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम उंचडीह व बसदेई के...

More Articles Like This